January 14, 2026

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन अलर्ट, 50 से अधिक बेड डेंगू मरीजों के लिए होंगे आरक्षित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0 प्र0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0 प्र0


यूपी: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन अलर्ट, 50 से अधिक बेड डेंगू मरीजों के लिए होंगे आरक्षित। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को डेंगू नियंत्रण के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैंजिले में स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर अलर्ट हो गया है।दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय व मलखान सिंह जिला अस्पताल को डेंगू डेडिकेटेड किया जा रहा है। इसमें 50 से अधिक बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर इन इंतजामों को और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा अतरौली के सौ शैया अस्पताल व अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों को भी अलर्ट पर कर दिया गया है। सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है। तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। अगर किसी मरीज में बुखार व अन्य लक्षण हैं तो डेंगू के जांच जरूर कराएं। अपने घर के अंदर व बाहर साफ पानी एकत्रित न हाेने दें। फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। आने वाले 10-15 दिन में सर्दी बढ़ने पर इस बीमारी का प्रकाेप कम होता जाएग। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी बीमार लोगों को बेहतर उपचार देने के प्रयास किए जा रहे हैं। दीनदयाल व मलखान सिंह अस्पताल को डेंगू डेडिकेटेड बनाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *