January 14, 2026

के.ऐ.यू.के.इंटर कालेज़ पड़रिया तुला में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती को बालदिवस के रूप में मनाया गया


खीरी पड़रिया तुला- के.ऐ.यू.के.इंटर कालेज़ पड़रिया तुला में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती को बालदिवस के रूप में मनाया गया।जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा गोला के ब्लॉक बिजुआ स्थित ग्राम पंचायत पड़रिया तुला में प्रबंधक़ पूर्व राज्य मंत्री पूर्व विधायक हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण परिषद नई दिल्ली के कर कमलों द्वारा विख्यात 27 वर्षों से शिक्षा में अग्रसर के.ऐ.यू.के.इंटर कालेज़ पड़रिया तुला में आज़ाद भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिन के अवसर पर कालेज़ में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य रिज़वान उस्मानी व समस्त स्टाफ़ ने पं.जवाहर लाल नेहरू जी के फ़ोटो पर माल्यार्पण करके खिराज़-ए-अकीदत (नमन) किया।प्रधानचार्य रिज़वान उस्मानी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया क़ि भारतीय उपनिवेश विरोधी राष्ट्रवादी, धर्मनिरपेक्ष मानवतावादी, सामाजिक लोकतंत्रवादी,लेखक और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू की आज, 14 नवंबर 2022 को 133वीं जयंती है. हर साल बाल दिवस के रूप में उनकी जयंती को सेलिब्रेट किया जाता है।रिज़वान उस्मानी जी ने पं.जवाहर लाल नेहरू जी की ये लाईन कहते हुए अपनी बात को समाप्त किया बच्चे एक बगीचे में कलियों की तरह होते हैं और उन्हें प्यार से पोषित किया जाना चाहिए क्योंकि वे देश का भविष्य और कल के नागरिक हैं। बच्चों के द्वारा कालेज़ परिसर में मेले का आयोजन किया गया जिसमें कुछ बच्चों ने अपनी अपनी शॉप लगाकर क्रय/विक्रय का ज्ञान हाशिल किया।साथ ही प्रधानाचार्य,उप-प्रधानाचार्य,अध्यापक/अध्यापिकाओं ने भी समस्त बच्चों से वस्तुएँ ख़रीद कर उनके ज्ञान की परीक्षा ली।कालेज़ के बच्चों ने मेले का आनंद लिया व मेला लगने से बच्चों के चहरे खिल उठे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रिज़वान उस्मानी एडवोकेट,उप-प्रधानाचार्य इमरान उस्मानी,कालेज़ के वरिष्ठ बाबू राजेंद्र प्रशाद राज,गया प्रशाद भारती,कम्प्यूटर आपरेटर गोविंद यादव,वरिष्ठ अध्यापक प्रवकता सुरेश राज़,प्रवक्ता बिजेंद्र राठौर,प्रवक्ता अतीश अवस्थी,प्रवकता ब्रजेश दीक्षित,प्रवक्ता परदव सिंह,प्रवक्ता मुकेश शर्मा,प्रवकता विनीत यादव,प्रवक्ता अजय राज़,प्रवक्ता ओमकार सिंह यादव,प्सहायक अध्यापक शाह आलम,सहायक अध्यापक रमेश राज,वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता मिश्रा,सहायक अध्यापिका नीशू सिंह,सहायक अध्यापिका अर्चना विश्वकर्मा,सहायक अध्यापिका चंदा गौतम,सहायक अध्यापिका रिंकी यादव,सहायक अध्यापिका काजल रस्तोगी,सहायक अध्यापिका विभा भारती,मीना श्रीवास्तव,दिलीप विश्वकर्मा,जगत राम मौर्य,विजय पाल,महादेव मौर्य,मनोज कुमार आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *