January 14, 2026

विलोबी सभागार में देशरत्न जननायक बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर सामाजिक चेतना फाउण्डेशन न्यास द्वारा सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया


लखीमपुर:आज दिनांक 15/11/2022 जनपद लखीमपुर खीरी के विलोबी सभागार में देशरत्न जननायक बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर सामाजिक चेतना फाउण्डेशन न्यास द्वारा सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर राजेंद्र कुमार वर्मा जी ने धरती के आबा बिरसा मुंडा जी को नमन् करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जी क्रांति के प्रमुख सूत्रधार थे और वह सच्चे देशरत्न एवं जननायक थे। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा जी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय देवेंद्र सिंह जी ने कहा कि बिरसा मुंडा जी को भगवान के रूप में पूजने के स्थान पर उनके विचारों को मानने और उन पर चलने से समाज में क्रांति और बदलाव आएगा। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा जी के विचारों पर लखीमपुर खीरी कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट भोगनाथ पुष्कर जी ने, वाईडीसी कालेज में कामर्स के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नंदलाल वर्मा जी, एवं अन्य वरिष्ठजनों ने अपना अपना उद्बोधन दिया, कार्यक्रम में स्वागत एवं धन्यवाद न्यास के सचिव एडवोकेट महेंद्र कुमार मंडल जी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट रामकुमार योगी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *