भूतल के 80 प्रतिशत पत्थर तैयार, मकर संक्रांति 2024 तक गर्भगृह में स्थापित होंगे रामलला
भूतल के 80 प्रतिशत पत्थर तैयार, मकर संक्रांति 2024 तक गर्भगृह में स्थापित होंगे रामलला
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम गति पकड़ चुका है। इसके बीच में ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की भवन निर्माण समिति भी लगातार इसकी प्रगति जानने के लिए बैठक करती रहती है। भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने आज लगातार दूसरे दिन सर्किट हाउस के साथ ही रामजन्मभूमि क्षेत्र में ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्य प्रगति की जानकारी ली।अयोध्या में इस बार राम जन्मोत्सव के अवसर पर गर्भगृह में रामलला के मुख मंडल तक सूर्य की रश्मियां पहुंचाने की भी तैयारी तैयारी पूरी है। कार्य की गति देखकर लग रहा है कि मकर संक्रांति 2024 पर रामलला को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में रामलला को स्थापित कर दिया जाएगा।अयोध्या में रामजन्मभूमि पर निर्माणाधीन मंदिर के भूतल में लगने वाले 80 प्रतिशत पत्थर तैयार हैं। प्रस्तावित आकार-प्रकार के अनुरूप गढ़े जाने के बाद उन्हें राजस्थान से रामजन्मभूमि परिसर तक लाया गया है। अगले वर्ष यानी 2023 के अंत तक यह परस्पर संयोजित हो मंदिर के भूतल के रूप में आकार ग्रहण कर लेंगे।
