January 14, 2026

यूपी के बाद सपा की अन्य राज्यों में पांव जमाने की तैयारी, गुजरात में भी उतारे उम्मीदवार


यूपी के बाद सपा की अन्य राज्यों में पांव जमाने की तैयारी, गुजरात में भी उतारे उम्मीदवार
सपा ने यूपी के अलावा अन्य राज्यों में पैर जमाने के लिए तैयारी तेज कर दी है। राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा राज्यों में चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई है। इस क्रम में सभी राज्यों में कार्यकर्ता सम्मेलन भी कराए जाएंगे। पार्टी की रणनीति है कि यूपी के अलावा महाराष्ट्र में भी पार्टी को कामयाबी मिली है। इसी तरह अन्य राज्यों में भी विधायक चुने गए तो इसका फायदा लोकसभा चुनाव में मिल सकता है।इस रणनीति के तहत पार्टी ने अब गुजरात में भी उम्मीदवार उतारे हैं। यहां की 182 सीटों में से पार्टी ने 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन 10 उम्मीदवारों के पर्चे अलग-अलग कारणों से खारिज हो गए हैं। अब 20 सीट पर पार्टी के प्रत्याशी मैदान में हैं। पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कुतियाना सीट पर निर्वतमान विधायक कांधल भाई जडेजा इस बार सपा से मैदान में हैं। इसी तरह अबदासा, तेजपुर, तेजपुर, पाटन, अमराई बाड़ी सहित अन्य सीटों पर भी पार्टी प्रबल दावेदार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *