गोला खीरी सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही वर वधु को मिला आशीर्वाद
गोला खीरी सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही वर वधु को मिला आशीर्वाद। श्री राजेन्द्र गिरि स्टेडियम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ जिसमे गोला विधानसभा के विकासखण्ड कुम्भी से 19 जिसमे(18 हिन्दू व 1 मुस्लिम) व विकासखण्ड बिजुआ से 20 कुल 39 चयनित वर-वधुओं का धार्मिक रीति रिवाज़ो के अनुसार विवाह संपन्न हुआ।मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के गत शासन द्वारा यह प्रदेश की सर्वधर्म के सम्मान का प्रतीक बनी हुई है।गायत्री समाज द्वारा पंडित श्री प्रेम शंकर दीक्षित जी के आशीर्वाद से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही विवाह संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।मुस्लिम समाज की वर वधु में साहिबा बानो निवासी परसेहरा का निकाह मुकीम अहमद निवासी बहादरापुर मुस्लिम धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार मौलाना मोहम्मद आदिल द्वारा सम्पन्न हुआ।उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित की सफल योजनाओं में से एक सामूहिक विवाह योजना से प्रदेश के गरीब कन्याओं व वर के विवाह संस्कार उनके धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार कराए जाते है। इस योजना के अंतर्गत।
