मैलानी वाहन चैकिंग के दौरान बाँके गंज चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने मैलानी खुटार रोड पर स्थित फारेस्ट वेरियर
लखीमपुर खीरी :मैलानी वाहन चैकिंग के दौरान बाँके गंज चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने मैलानी खुटार रोड पर स्थित फारेस्ट वेरियर पर चैकिंग अभियान के दौरान वहा से वाइक से गुजर रहे संवाददाता नितिन गुप्ता से रूकने का इशारा किया मीडिया कर्मी द्वारा बाइक को किनारे साइड में खडा करते समय की अभद्रता से बात करते हुए डंडा मारने की दी धमकी अब देखना होगा ऐसे चैकिंग करने वाले पुलिस कर्मियों पर उच्चाधिकारियों द्वारा क्या कार्य वाही की जाती है या चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ इसी तरह पुलिसकर्मी अभद्र व्यवहार करते रहेंगे।
