अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा लोक निर्माण विभाग
निघासन खीरी:निघासन आदलाबाद रोड़ पर चल रहे निर्माण कार्य से सड़क पर पानी न पड़ने से राहगीरों को निकलना हो रहा मुश्किल ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर दो तीन दिन सड़क पर पड़ा था पानी एक सप्ताह से लोग परेशान सड़क के किनारे बसे गांव देवीदीन पुरवा निवासी गया प्रसाद, व रामकुमार को सांस की दिक्कत बढ़ने से तबियत खराब बडे़ वाहन निकलने से पूरे गांव में मंडरा रही है सीमेंट मिक्स गर्दा।
