January 14, 2026

कमिश्‍नर गौरव दयाल के तबादले के चलते एडीए बोर्ड की बैठक स्‍थगित, इन प्रस्‍तावों पर लगनी थी मुहर


कमिश्‍नर गौरव दयाल के तबादले के चलते एडीए बोर्ड की बैठक स्‍थगित, इन प्रस्‍तावों पर लगनी थी मुहर
कमिश्‍नर गौरव दयाल का तबादला अयोध्‍या हो गया है। इसके चलते मंगलवार को एडीए बोर्ड व अवस्थापना निधि की बैठक स्थगित कर दी गयी हैं। बैठक में जिन प्रस्‍तावाें पर मुहर लगनी थी, वे एक बार फिर लटक गए हैं। अब नए कमिश्‍नर के आगमन के बाद ही प्रस्‍तावोंं पर मुहर लगेगी।कमिश्‍नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में एडीए बोर्ड की बैठक होनी थी। दोपहर तीन बजे से होने वाली बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर के लेआउट समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगनी थी। एडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक खैर रोड पर ल्हासैरा विसावन में ट्रांसपोर्ट नगर प्रस्तावित थे। इसके लिए भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। ट्रांसपोर्ट नगर के लिए लेआउट भी बन चुका है। बोर्ड की बैठक में इसे अनुमोदित किया जाना था। बैठक स्‍थगित होने से प्रस्‍ताव लटक गए हैं। प्राधिकरण की ओर से विकसित योजनाओं में 50 रुपये वर्गमीटर की दर से जलशुल्क लगाने के प्रस्ताव को भी रखा जाना था। अवस्थापना निधि की बैठक नहीं होगी। इसमें भी कई विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लहोगी थी। छेरत सुढ़ियाल में 7.193 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना का प्रस्ताव भी रखा जाना था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *