January 14, 2026

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-गुरु तेग बहादुर ने उठाई थी जबरन धर्मांतरण के खिलाफ आवाज


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-गुरु तेग बहादुर ने उठाई थी जबरन धर्मांतरण के खिलाफ आवाज
सिख धर्मगुरु गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको नमन किया। गोरखपुर के जटाशंकर गुरुद्वारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर गुरु तेगबहादुर को अधर्म व अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक बताया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महान सिख संत, ‘हिन्द दी चादर’ श्रद्धेय श्री गुरु तेगबहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय श्री गुरु तेगबहादुर जी महाराज अधर्म और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के प्रबल प्रतीक हैं। धर्म, संस्कृति व मानवता की रक्षा को समर्पित उनका संपूर्ण जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणा है। मैं आज के अवसर पर गुरु तेग बहादुर जी महाराज के प्रति कोटि-कोटि नमन करते हुए आप सबसे यही कहूंगा कि सिख गुरुओं की जो परंपरा है वह देश व समाज को एक नई प्रेरणा प्रदान करती है, हम उन सबका अनुसरण करें और अपने देश व समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *