January 14, 2026

अख‍िलेश ने फोटो र‍िट्वीट कर लगाया भाजपा पर वंशवाद का आरोप यूजर्स पोस्‍ट करने लगे मुलायम कुनबे की तस्‍वीर


अख‍िलेश ने फोटो र‍िट्वीट कर लगाया भाजपा पर वंशवाद का आरोप यूजर्स पोस्‍ट करने लगे मुलायम कुनबे की तस्‍वीर
यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट और खतौली व रामपुर व‍िधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीत‍िक गहमागहमी बनी हुई है। सपा क‍िसी भी तरीके से मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना वर्चस्‍व कायम रखना चाहती है वहीं भाजपा इस सीट पर कमल ख‍िलाने का ख्‍वाब देख रही है। ऐसे में सोमवार को जब श‍िवपाल यादव की सुरक्षा घटा दी गई तो अख‍िलेश ने इसपर आपत्‍त‍ि जताते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। वहीं आज अख‍िलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट कर भाजपा पर वंश वाद का आरोप लगाया अख‍िलेश यादव ने ज‍िस फोटो को ट्वीट कर भाजपा सरकार पर वंश वाद करने का आरोप लगाया उसमें बी एस येदियुरप्पा और बेटे बी वाई राघवेंद्र की तस्‍वीर है। साथ ही इसमें रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री राजनाथ स‍िंंह और बेट पंकज स‍िंंह की फोटो है। राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और बेटे दुष्‍यंत स‍िंंह, यशवंत स‍िन्‍हा बेटे जयंत स‍िन्‍हा, व‍िजया राजे स‍िंंध‍ि‍या और बेटी वसुंधरा राजे स‍िंंध‍िया, रमन स‍िंंह के बेटे अभ‍िषेक स‍िंह, मैनका गांधी और बेटे वरुण गांधी सह‍ित कई भाजपा नेताओं और उनके बेटों की तस्‍वीरें है। इस फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल ब‍िहारी वाजपेई के साथ उनके भांजे अनूप म‍िश्र की भी तस्‍वीर शाम‍िल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *