लोधा क्षेत्र में बहन की विदाई देखने से पहले ही दुनिया से विदा हो गयी बड़ी बहन शादी के घर में पसरा मातम
लोधा क्षेत्र में बहन की विदाई देखने से पहले ही दुनिया से विदा हो गयी बड़ी बहन शादी के घर में पसरा मातम
अलीगढ़ लोधा में थाना गोंडा निवासी युवक बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपनी दूसरी बहन को लिवाने गया था जहां से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसकी बहन की मौके पर ही मौत हो गयी। लोधा थाना गोंडा निवासी आकाश की बहन शांती कुमारी की शादी तीन दिसंबर को होनी है। शादी में शामिल होने के लिए आकाश अपनी बड़ी बहन मधू (38 वर्ष) पत्नी कंछी लाल को बुलाने जिला बुलंदशहर के थाना डिबाई के गांव ईशनपुर गया था और मंगलवार सुबह अपनी बहन मधू एवं भांजा अनुराग को लेकर बाइक द्वारा गोंडा जा रहा था।थाना रोरावर क्षेत्र के पुराना मथुरा बाईपास पर ट्रक की पुच्छी से बाइक अनियंत्रित हो गयी तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बालू भरे ट्रैक्टर ने बाइक सहित महिला को कुचल दिया जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची रोरावर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा एवं ट्रैक्टर को कब्जे में किया। बताया गया कि पोस्टमार्डम पर महिला के स्वजन ने शव को उठाने से इंकार कर देने पर गार्ड ने कंट्रोलरुम पर सूचना दे दी। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को शांत किया। महिला ने अपने पीछे दो बेटे रोहित व अनुराग को बिलखते छोड़ा है।
