January 14, 2026

अलीगढ़ के आयकरदाताओं पर 200 करोड़ रुपये बकाया अब ऐसे होगी वसूली


अलीगढ़ के आयकरदाताओं पर 200 करोड़ रुपये बकाया अब ऐसे होगी वसूली
अगर आपने बकाया आयकर जमा नहीं किया है, तो जल्द जमा कर दें। आयकर विभाग के नोटिसों को गंभीरता से लें। शहर के बड़े बकायदारों की प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय ने सूची तैयार की है। लंबित डिमांड वाले 100 करदाताओं को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्हें चेतावनी दी गई है कि लंबित बकाया कर जमा नहीं किया तो बैंक खाते सीज किए जाएंगे। बैंक की फिक्स डिपोजिट (एफडी) जब्त की जाएंगी। विभाग के पोर्टल पर फिर भी डिमांड खड़ी रही तो प्रापर्टी कब्जे में ली जाएगी।लंबित कर वसूली पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का जोर है। दो दिन बाद तिमाही क्वार्टर का अंतिम महीना शुरू हो जाएगा। सूत्रों ने बताया है कि लोगों पर 200 करोड़ रुपये आयकर बकाया चल रहा है। जिन करदाताओं ने ये कर जमा नहीं किया है, उनकी सूची पोर्टल पर डालकर संबंधित वार्ड के आयकर अधिकारियों को वसूली के निर्देश दिए गए हैं। आयकर अधिकारियों ने अपने कर निरीक्षकों को मैदान में उतार दिया है। वसूली के काम में सीए की मदद ली जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *