विधानसभा का सत्र ठप करने की तैयारी सपा विधायकों ने बनाई रणनीति सोमवार से है विशेष सत्र
विधानसभा का सत्र ठप करने की तैयारी सपा विधायकों ने बनाई रणनीति सोमवार से है विशेष सत्र
सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। दरअसल, विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक सत्र ठप करने की तैयारी में हैं,इसके लिए महानगर के दोनों सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और मोहम्मद हसन रूमी की अगुवाई में दो दिनों में पूरी योजना तैयार की गई है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी अनुमति ली गई है। विधायक इरफान सोलंकी पर जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली एक महिला का घर जलाने का आरोप लगा है।इसके अलावा उन्हें फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिल्ली से मुंबई की यात्रा करने के मामले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। समाजवादी पार्टी अपने विधायक पर लगाए गए इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए इसे पुलिस की ओर से जल्दबाजी में की गई कार्रवाई बता रही है। जिस समय सपा विधायक इरफान पर महिला के प्लॉट कब्जाने और घर में आग लगाने को मुकदमा दर्ज किया गया था, उसी दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने 11 विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल कानपुर भेजा था। इस प्रतिनिधिमंडल ने जांच के बाद इसे साजिश करार दिया था.
