पूर्व विधायक विजय मिश्र की संपत्ति होगी कुर्क,सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फ्लैट होगा
लखनऊ:पूर्व विधायक विजय मिश्र की संपत्ति होगी कुर्क,सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फ्लैट होगा कुर्क,विला नम्बर 39,रिश्ता मलवरी फ्लैट होगा कुर्क,11 करोड़ 55 लाख की कीमत का विला होगा कुर्क,विजय मिश्रा ने बहू रूपा मिश्रा के नाम खरीदा था,गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क की कार्रवाई होगी,भदोही और लखनऊ पुलिस की कार्रवाई।
