ग्रामीण अंचल में स्वीट्स हाउस का किया गया शुभारंभ

मितौली खीरी ।विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत ग्रंट इनायतचीफ के ग्राम बांसताली अवधपुर चौराहे पर महाशिवरात्रि के पर्व पर मौर्या स्वीट्स एवं नमकीन हाउस एवं होटल का शुभारंभ पूर्व प्रधान रमेश चंद निषाद व रामदास के द्वारा फीता काटकर किया गया पूर्व प्रधान रमेश चंद ने उपस्थित लोगों से कहां कि अवधपुर तिराहे पर एक अच्छे होटल ,नमकीन मिष्ठान भंडार की आवश्यकता थी मौर्या परिवार के द्वारा यहां पर इस प्रतिष्ठान का सुभारंभ कर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। लोगों को दूरदराज क्षेत्र में जाना नहीं पड़ेगा मुझे आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है ऐसे संस्थानों से ग्रामीण अंचल के क्षेत्रों का विकास होगा मौर्या ने बताया कि हमारे यहां दही जलेबी देसी घी से निर्मित मिठाइयां, टिक्की,बताता ,चाय और शुद्ध तेल से निर्मित समस्त प्रकार की नमकीनें उचित दर पर मिलेगी शुभारंभ के अवसर पर सुरेश गौतम, देवकीनंदन पाल, पंकज कुमार गौतम,परसराम , मंगली प्रसाद, महादेव बंसल, स्वामीनाथ, गिरजा शंकर , शिवम मिश्रा , नेता रामपाल , दीपू मौर्य , उमेश मौर्या, जानकी प्रसाद, राकेश शर्मा, मजीद, कोमल पाल, ग्राम व क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
