ट्रोल रूम के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता शिकायत प्रकोष्ठ का गठन जल्द
ट्रोल रूम के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता शिकायत प्रकोष्ठ का गठन जल्द
नगर निकाय चुनाव की तैयारियां आगे बढ़ रही हैं।कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई,जिला मजिस्ट्रेट ने कहा चुनाव में महापौर समेत कुल 18 चेयरमैन के लिए मत डाले जाएंगे। इसके लिए 329 वार्डों में मतदान होना है। जिलाधिकारी ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह को आरक्षण से संबंधित आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता शिकायत प्रकोष्ठ एवं निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। मतदान, मतगणना कार्मिक, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति और ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति, प्रशिक्षण व्यवस्था, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं भ्रमण कराना और भ्रमण के उपरांत मूलभूत सुविधाओं की रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है।इस दौरान मिली कमियों को संबंधित विभाग के स्तर से सही करने के निर्देश दिए गए। ईवीएम- मतपत्र व्यवस्था, मतपेटी व्यवस्था, यातायात (वाहन एवं ईधन) व्यवस्था, निर्वाचन लेखन सामग्री, टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, विद्युत, साउंड, वीडियोग्राफी, डिजिटल कैमरा, वेबकास्टिंग, उड़नदस्ता टीमों का गठन करने की जानकारी दी गई।
