January 14, 2026

2002 में सिखाया सबक अमित शाह के इस बयान को चुनाव आयोग ने नहीं माना गलत


2002 में सिखाया सबक अमित शाह के इस बयान को चुनाव आयोग ने नहीं माना गलत
गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की ‘2002 में एक सबक सिखाया’ वाली टिप्पणी को चुनाव आयोग ने गलत नहीं माना है। चुनाव आयोग ने माना है कि इस टिप्पणी के कारण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट को देखने और कानूनी राय लेने के बाद चुनाव आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि ‘उपद्रवियों’ के खिलाफ कार्रवाई करने का जिक्र करना चुनाव संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं था। एक पूर्व नौकरशाह ने पिछले महीने खेड़ा जिले के महुधा शहर में एक चुनावी रैली में अमित शाह की तरफ से दिए गए बयान को लेकर चुनाव आयोग का रुख किया था। रैली में शाह ने कहा था कि, ‘गुजरात में कांग्रेस के शासन के दौरान (1995 से पहले) साम्प्रदायिक दंगे बड़े पैमाने पर होते थे। कांग्रेस विभिन्न समुदायों और जातियों के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के लिए उकसाती थी। ऐसे दंगों के जरिए कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को मजबूत किया और समाज के एक बड़े वर्ग के साथ अन्याय किया।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *