January 14, 2026

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट अभी जारी नहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी टाइमटेबल हो रहा वायरल


सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट अभी जारी नहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी टाइमटेबल हो रहा वायरल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए आयोजित की वाली सीनियर सेकेंड्री और सेकेंड्री कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किए जाने के कारण दोनो ही कक्षाओं में पंजीकृत लाखों छात्र-छात्राओं टाइमटेबल के लिए परेशान हैं। दूसरे केंद्रीय बोर्ड, सीआइएससीई के साथ-साथ कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिए जाने के बाद सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स भी डेटशीट के लिए परेशान हैं और सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री, बोर्ड, आदि से इस सम्बन्ध में सवाल पूछ रहे हैं। इसी के फायदा उठाकर शरारती तत्वों द्वारा फर्जी डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, जिसका खण्डन सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने किया।सीबीएसई बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर कई फर्जी डेटशीट वायरल की जा रही हैं। हालांकि, बोर्ड की तरफ से कोई भी परीक्षा कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को सीबीएसई 10वीं डेटशीट 2023 और सीबीएसई 12वीं डेटशीट 2023 के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर ही प्रकाशित होने वाली सूचनाओं पर विश्वास करना चाहिए। साथ ही, बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई की तरफ से फिलहाल प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटर्नल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क आदि के 1 जनवरी से आयोजन के लिए आधिकारिक तौर पर नोटिस देश भर के सभी सम्बद्ध स्कूलों को सर्कुलर जारी किया जा चुका है और जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं का विषयवार कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *