आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेंगी सरकारी स्कूल की छात्राएं, अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ डिफेंस रहेगी थीम
आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेंगी सरकारी स्कूल की छात्राएं, अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ डिफेंस रहेगी थीम
समाज में स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ-साथ छेड़छाड़, चैन स्नेचिंग, यौन हिंसा और किसी भी प्रकार के हमले को देखते हुए सरकारी स्कूलों में रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत पंच, किक, डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी।जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपाजिट विद्यालय और कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ डिफेंस थीम पर आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके लिए प्रदेश के 10904 खेल और स्वास्थय अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया गया है।अलीगढ़ के बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र के अनुरूप उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपाजिट विद्यालय और कस्तूरबा विद्यालय की कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ डिफेंस थीम पर आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत दी जाएगी।
