January 14, 2026

गभाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर दो महिला एक वृद्धा को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल


गभाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर दो महिला एक वृद्धा को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल
थाना गभाना क्षेत्र के गांव नगोला निवासी वीरवती पत्नी विपिन कश्यप ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारा खेत का विवाद न्यायालय में चल रहा है फिर भी दबंग लोग उस पर कब्जा करना चाहते हैं जिसके चलते दबंग राहुल उर्फ गुड़िया अपने अन्य साथियों को लेकर घर पर आ गया और गाली गलौज करने लगा जिसका हम ने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गया पीड़ित पक्ष सुबह 10:00 बजे शनिवार को थाने पहुंचा रात्रि 10:00 बजे तक थाने पर बैठे रहे परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते रात्रि को थाने से अपने घर खेत पर आ रहे थे तभी दबंगों ने वीरवती पति विपिन, रितु पत्नी रवि कश्यप, हरदेवी पत्नी स्वर्गीय तेज सिंह को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया यहां तक कि हमलावरों ने आग लगा कर दो महिलाओं को आग में झोंक दिया, वहां लोगों ने तत्काल आनन-फानन में आग से दोनों महिलाओं को बाहर निकाला पीड़ित रविवार की सुबह थाने पहुंचे जब जाकर पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण को जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा। थाना प्रभारी आदित्य ने बताया कि जो लोग मैंने डॉक्टरी परीक्षण को भेजे हैं उन पर sc-st एक्ट का मुकदमा लिखा हुआ है केवल महिलाओं में मारपीट हुई है जबकि महिलाओं के परिवारजनों का कहना है कि दबंगों ने घर में घुसकर और खेत पर मारपीट की है थाना प्रभारी गलत बता रहे हैं जिन लोगों की बता रहे हैं उन लोगों से हमारा कोई झगड़ा नहीं हुआ हमें तो स्वर्ण जाति के लोगों ने बुरी तरह पीट कर घायल किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *