निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के मामले में सुनवाई आज टली कल की तारीख दी गई
निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के मामले में सुनवाई आज टली कल की तारीख दी गई
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आज सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। बुधवार को हुई सुनवाई में सरकार की मांग थी कि मामला जल्द निस्तारित किया जाए।समय की कमी के चलते सुनवाई पूरी नहीं हो सकी इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को नियत की थी। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने कोर्ट से इस मामले को जल्द निस्तारित करने का आग्रह किया है।
