27 लाख उपभोक्ताओं को एक साल और मिलेगा मुफ्त राशन, पीएम मोदी ने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त राशन योजना को साल भर तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह देश भर के राशन उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा माना जा रहा है। इस योजना से अलीगढ़ के करीब साढ़े छह लाख राशन कार्डधारक परिवारों के करीब 27 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अब राशन उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में राशन मिलता रहेगा।जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की 1350 दुकानें हैं, जिनसे करीब साढ़े छह लाख कार्ड धारक जुड़े हुए हैं। करीब 27 लाख लोग राशन पाते हैं। एक कार्ड पर औसतन चार से पांच यूनिट जुड़ी हुई हैं। कोरोना संक्रमण काल के बाद से राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार राशन मुफ्त दिया जा रहा है। इसमें प्रदेश सरकार की ओर से गेहूं एवं चावल दिए जा रहे हैं तो केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चावल का वितरण होता है।सरकार की इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, क्योंकि पूर्व में हुए वितरण के फैसले की मियाद समाप्त होने वाली है प्रधानमंत्री ने मुफ्त अनाज योजना को एक साल तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। डीएसओ शिवाकांत पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का वितरण किया जा रहा है।
