कोरोना एलर्ट 15 जनवरी के बाद देश में तेजी से फैल सकता है कोरोना अगले 40 दिन काफी अहम
कोरोना एलर्ट 15 जनवरी के बाद देश में तेजी से फैल सकता है कोरोना अगले 40 दिन काफी अहम
भारत में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कल की तुलना में आज मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं विदेश से आए अब तक 41 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।हवाई अड्डों पर दो दिनों में छह हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया कल यानी गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे जाएंगे।अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि पिछले रुझानों के अनुसार जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 दिसंबर से अब तक 498 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की जांच की जा चुकी है। इस दौरान अब तक कुल 41 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इन सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।
