अतरौली क्षेत्र में मानसिक बीमारी से ग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अतरौली क्षेत्र में मानसिक बीमारी से ग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोतवाली अतरौली क्षेत्र के गांव गांवखेड़ा मझार के निकट शुक्रवार देर रात्रि मानसिक बीमारी से ग्रस्त युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार प्रातः पेड़ पर शव लटक मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई ।मृतक युवक पिछले दिनों अपनी बूआ के यहां उपचार कराने के लिए आया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जनपद बुलंदशहर के गांव बनवारीपुर आहार निवासी अमित कुमार उर्फ बिट्टू 35 वर्ष पुत्र राधारमण की बूआ स्थानीय क्षेत्र के गांव खेड़ा में रहती है। अमित दिल्ली में ब्लड बैंक में नौकरी करता था और वह मानसिक रूप से बीमार था। वह पिछले कई दिनों पूर्व बूआ के यहां आया था और यहां रहकर वह अपना उपचार करवा रहा था। शुक्रवार देर रात वह अचानक घर से गायब हो गया। शनिवार सुबह सूचना मिली कि मझार के पीछे गले मे अंगोछा पड़ा एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त अमित कुमार के रूप में की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों की मदद से सबको पेड़ से नीचे उतर आया। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया की मौके पर मौजूद परिजन व ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त अमित के रूप मे की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है । प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है ।फिर भी परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
