मोहम्मदी-खीरी 17मार्च को रामपुर से मोहम्मदी उचौलिया शाहजहांपुर बॉडर पर आने वाली साइकिल यात्रा के स्वागत की तैयारियों
मोहम्मदी-खीरी 17मार्च को रामपुर से मोहम्मदी उचौलिया शाहजहांपुर बॉडर पर आने वाली साइकिल यात्रा के स्वागत की तैयारियों का जायज़ा लिया डॉ.आर.ऐ.उस्मानी जी ने।समाजवादी पार्टी की यात्रा का स्वागत दिनाँक 17.03.2021 को उचौलिया शाहजहांपुर बॉडर पर करने के लिए 144-विधानसभा मोहम्मदी के पूर्व प्रत्याशी मा.हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पूर्व विधायक/मंत्री जी ने उचौलिया सहित विधानसभा के दर्जनों लोगों गांवों का दौरा करके सम्मानित जनता से अपील की कि सभी लोग उचौलिया शाहजहांपुर बॉडर पर भारी संख्या में पहुंच कर मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी के नेतृत्व वाली वाली समाजवादी साइकिल यात्रा का जोरदार गर्मजोशी के साथ स्वागत करें।मा.डॉ.उस्मानी जी ने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 17 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रणनीति तैयार की।इस मौके पर मा.डॉ.उस्मानी जी के साथ मे समस्त मोहम्मदी के समाजवादी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
