बहन जी के जन्मदिवस पर सत्ता प्राप्ति का संकल्प सर्वप्रथम करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध
बहन जी के जन्मदिवस पर सत्ता प्राप्ति का संकल्प सर्वप्रथम करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध ,सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत ज्योतिबा राव फुले, शिक्षा की महानायिका सावित्रीबाई फुले, आरक्षण के जनक कुर्मी राजा छत्रपति शाहूजी महाराज, संतों के संत संत रविदास जी, नारायण गुरु, पेरियार साहब, भारतीय संविधान के निर्माता ,गणतंत्र के महानायक, आधुनिक भारत के युग प्रवर्तक, भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, दलितों शोषितो ,वंचितो की राजनीति को मुख्यधारा में लाने वाले DS-4, बामसेफ और बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब, इन सबके कारवां को आगे बढ़ा रही बहन कुमारी मायावती जी और बहुजन समाज में जन्मे तमाम संतो महापुरुषों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि व मंच पर मंचासीन तमाम बड़ी -बड़ी हस्तियां और इस कार्यक्रम में आए हुए सभी साथियों का तहे दिल से इस्तकबाल करते हुए जय भीम, जय भारत ,जय संविधान। बड़े हर्ष के साथ कहना पड़ रहा है कि आज हम सब बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राज्यसभा व लोकसभा की सदस्य रही आयरन लेडी, देश में सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्त आंदोलन की महानायिका परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी का 67 वां जन्म दिन “जनकल्याणकारी दिवस” के रूप में मना रहे ! संक्षेप में बताना चाहूंगा साथियों कि बाबा साहब ने कहा था “जिस समाज को मिटाना हो उसका इतिहास मिटा दो ,वह समाज अपने आप मिट जाएगा “और हमारे समाज के साथ यही हुआ सोची समझी साजिश के तहत हमारे समाज के इतिहास को मनुवादी समाज द्वारा मिटा दिया गया इतिहास क्या होता है हम समझ ही नहीं पाए पर थोड़ा बहुत जरूर समझ गए ‘हिस्ट्री इज द रिकॉर्ड ऑफ रूल्स’ इतिहास शासकों का रिकॉर्ड मात्र है लेकिन दबे कुचले लोगों का कोई इतिहास नहीं होता ‘ इतिहास व्यक्ति को परिवर्तित कर सकता है पर व्यक्ति भी इतिहास को बदल सकता है और हमारा इतिहास गौरवशाली रहा है हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए खास तौर पर पिछड़ा समाज के लोगों को बताना चाहता हूं की अंबेडकर साहब द्वारा बनाया गया संविधान और मान्यवर कांशीराम साहब के प्रयासों से मंडल कमीशन न आया होता तो पिछड़ा समाज आज बहुत पीछे होता ,आज का भारत मध्ययुगीन भारत बन गया है पुष्यमित्र शुंग का भारत बन गया है और यह लड़ाई सिर्फ बहुजन समाज के लोग ही लड़ सकते हैं बहुजन समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही मनुवादियों से आंखों में आंखें डाल कर अपने हक और अधिकार के लिए लड़ सकते हैं अन्य किसी के बस की बात नहीं है , हमने कब्रिस्तान में उनकी भी कब्र देखी हैं जो कभी नहीं बोले और उनकी भी देखी है जो आपके हक और अधिकार के लिए लड़ते -लड़ते अपनी जान कुर्बान कर दी और आज आर एस एस प्रमुख कहते हैं कि मुसलमान इस देश में रह सकता है इस देश के मुसलमान को किसी के बाप की औकात नहीं इस मुल्क से उसे जुदा कर सके यह मुल्क जितना आपका है उतना मुसलमानों का भी है हम सबका है मैं आज दलित, मुस्लिम ,पिछड़ा समाज व न्यायप्रिय स्वर्ण समाज से गुजारिश करता हूं कि मंदिर – मस्जिद की लड़ाई न लड़कर संविधान को बचाने की लड़ाई लड़े ताकि इस देश को बचाया जा सके, 1989 में बिजनौर से बहन कुमारी मायावती जी और उनके साथी जीतकर लोकसभा पहुंचे “तो उन्होंने ही कहा था, मंडल कमीशन लागू करो, वरना कुर्सी खाली करो” गाजीपुर में अनुसूचित जाति के 5 लोगों को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया क्योंकि वह पिछड़े समाज की लड़ाई लड़ रहे थे मंडल कमीशन को लागू कराने के लिए लड़ रहे थे ,जब-जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी है पिछला और मुस्लिम समाज के लोगों को सरकार में उचित भागीदारी दी गई है प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में चौधरी देवीलाल चौटाला उप प्रधानमंत्री थे उन्होंने मान्यवर कांशीराम साहब से कहा आप तो अनुसूचित जाति से आते हैं तो फिर आप पिछड़ों की लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं तो कांशीराम साहब ने कहा कि हम सब आपस में भाई-भाई हैं और हम नहीं लड़ेंगे तो इनके अधिकारों के लिए तो कौन लड़ेगा प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि हम मंडल कमीशन लागू करेंगे इस बात की भनक भारतीय जनता पार्टी के लोगों को हो गई तो उन्होंने कहा कि हम अपना समर्थन वापस ले लेंगे तो मान्यवर कांशीराम साहब ने कहा कि हम आपकी सरकार गिरने नहीं देंगे लेकिन हमारी कुछ शर्ते हैं 1- मंडल कमीशन लागू करो 2- बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित करो 3- लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोकी जाए और ऐसा ही हुआ इस तरह से बहुजन समाज पार्टी समय-समय पर आपके हर हक और अधिकार के लिए लड़ती रही आगे भी लड़ती रहेगी ,मुसलमानों की रहनुमा सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही है मुसलमान भाई समाजवादी पार्टी के बहकावे में न आए वह आपके सिर्फ वोट लेते रहेंगे आपके हक और अधिकार के लिए लड़ेंगे नहीं, सर्वसमाज को अगर स्वाभिमान ,सम्मान और अभिमान से जीना है तो बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करना होगा उसे सत्ता में लाना होगा ताकि आपके सपनों का भारत बनाया जा सके।
एडवोकेट सुरेंद्र कुमार आजाद सिविल कोर्ट लखीमपुर खीरी 9984840818
