January 14, 2026

लखनऊ में अख‍िलेश यादव बोले मैं यज्ञ में शाम‍िल होने आया तो भाजपा ने मुझे रोकने के ल‍िए गुंडे भेजे


लखनऊ में अख‍िलेश यादव बोले मैं यज्ञ में शाम‍िल होने आया तो भाजपा ने मुझे रोकने के ल‍िए गुंडे भेजे
डालीगंज में गोमती किनारे हो रहे मां पितांबरा 108 महायज्ञ में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अख‍िलेश यादव को बीजेपी युवा मोर्चा ने काले झंडे द‍िखाकर जमकर नारे बाजी की। बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अख‍िलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। ज‍िसके बाद अख‍िलेश भाजपा पर भड़क उठे। अखि‍लेश ने कहा क‍ि बीजेपी हमे मंद‍िर जाने से भी रोकती है। कहीं जाओ तो अपने गुंडे भेज देती है। अख‍िलेश यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा क‍ि बीजेपी ने मुझे रोकने के ल‍िए गुंडे भेजे थे। मैं धर्म यज्ञ में शाम‍िल होने जा रहा था पर ये बात भाजपा के लोगों को हजम नहीं हुई और उन्‍होंने मुझे यज्ञ में जाने से रोकने के ल‍िए अपने गुंडे भेज द‍िए। इतना ही नहीं अख‍िलेश यादव ने यह भी कहा क‍ि भाजपा के लोग हमे शूद्र समझते हैं। आयोजकों ने मुझे आमंत्र‍ित क‍िया था। पर यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। पुल‍िस अध‍िकारी भी मौजूद नहीं थे।बता दें क‍ि सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के पव‍ित्र ग्रन्‍थ रामचर‍ितमानस और साधु संतों पर द‍िए गए एक के बाद एक व‍िवाद‍ित बयान के चलते पूरे यूपी में व‍िरोध प्रदर्शन हो रहा है। साधु संतों ने भी अख‍िलेश यादव से स्‍वामी प्रसाद मौर्य के ख‍िलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *