यूपी बोर्ड के प्रवेश-पत्र जारी, सत्यापन के बिना नहीं मिलेगी परीक्षा में एंट्री
यूपी बोर्ड के प्रवेश-पत्र जारी, सत्यापन के बिना नहीं मिलेगी परीक्षा में एंट्री
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने संबंधित स्कूल से यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जिन स्कूल प्रभारियों ने अपने स्कूल के छात्रों के प्रवेश-पत्र 2023 डाउनलोड नहीं किए हैं तो आधिकारिक वेबसाइट यानी upmsp.edu.in पर अपने स्कूल के लॉग इन के माध्यम से डाउनलोड कर लें। नियमित छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उनके पास ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है। यूपी बोर्ड एग्जाम हॉल टिकट लेने के लिए परीक्षार्थियों को अपने संबंधित स्कूल जाना होगा। विद्यार्थी प्रवेश-पत्र लेने के साथ ही इन्हें अपने स्कूल प्रिंसिपल से हस्ताक्षर मय मुहर लगवा कर सत्यापित जरूर करा लेवें। अन्यथा बिना सत्यापन वाले प्रवेश-पत्र से परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि, निजी छात्र हॉल टिकट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं,परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 परीक्षा हॉल में ले जाना होगा, अन्यथा उन्हें किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
