गाजे बाजे के साथ शिवभक्त ला रहे कांवड़ जगह जगह हो रहा स्वागत कोई पालकी तो कोई डी जे पर ला रहा जल
गाजे बाजे के साथ शिवभक्त ला रहे कांवड़ जगह जगह हो रहा स्वागत कोई पालकी तो कोई डी जे पर ला रहा जल
महाशिवरात्रि के पर्व पर रामघाट रोड शिवभक्त कांवरियों से भरा नजर आ रहा है । प्रशासन ने भी पूरे जनपद में कावड़ियों के लिए जगह-जगह सफाई व्यवस्था के साथ तमाम सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की है । तो वही शिवभक्त भोले की मस्ती में मस्त कहीं पालकी तो कहीं झूला लेकर जल लेकर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अलीगढ़ में भी बाबा भोलेनाथ का प्राचीन खेरेश्वर मंदिर है जहां शिवभक्त कांवरिया लाखों की संख्या में बाबा भोले का जलाभिषेक करते हैं जिसके लिए प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर रखी है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। खेरेश्वर मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां पर स्वयं भगवान कृष्ण और बलराम ने भोलेनाथ को स्थापित किया था और उनकी पूजा अर्चना की थी। इसी मान्यता अनुसार यहां पर हर वर्ष जनपद ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं
