अलीगढ़ की नुमाइश का अब 25 को होगा समापन
अलीगढ़ की नुमाइश का अब 25 को होगा समापन
अलीगढ़ में राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का समापन अब 25 फरवरी को होगा,दुकानदारों की मांग पर प्रशासन ने मंगलवार को अपनी मुहर लगा दी है। पूर्व विधायक संजीव राजा के निधन के बाद 11 फरवरी को क्रेजी हूपर व विश्रा सिंगर परफार्मेंस नाइट को रद्द कर दिया गया था। अब इसके आयोजन की भी तैयारी की जा रही है।ऐतिहासिक 143वीं नुमाइश का 29 जनवरी को प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया था। 22 फरवरी को इसका समापन होना प्रस्तावित था। शुभारंभ से पहले और बाद में बारिश हो जाने से नुमाइश के आयोजन में विघ्न पड़ा था। इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा था। इसको लेकर दुकानदार अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।एडीएम सिटी मीनू राणा ने बताया कि नुमाइश के समापन अवधि को तीन दिन बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है। समापन समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि क्रेजी हूपर व विश्रा सिंगर परफार्मेंस नाइट के आयोजन की तैयारी हो रही है।
