January 14, 2026

लीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में घर घर टीबी रोगी खोजो अभियान की शुरुआत


लीगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में घर घर टीबी रोगी खोजो अभियान की शुरुआत
अलीगढ़ दीनदयाल चिकित्सालय में प्रधानमंत्री के 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से जनपद में 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाला घर घर टीबी रोगी खोजो अभियान ’’एक्टिव केस फाइंडिंग’’ शुरू हो चुका है। जिसके अन्तर्गत जनपद में 8 लाख 40 हजार लोगों के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएंगी। टीम द्वारा टीबी के लक्षणों जैसे-दो सप्ताह या अधिक की खांसी, खांसी में बलगम अथवा खून आना, तेजी से वजन कम होना, भूख न लगना अथवा किसी क्षय रोगी के संपर्क में आना समेत अन्य बिन्दुओं पर संभावित मरीजों का चिन्हांकन किया जाएगा। जांच के दौरान लक्षण पाए जाने पर बलगम जांच होगी, जिसके लिए बलगम स्पॉट पर एकत्रित करते हुए नजदीक के बलगम जांच केंद्र पर भेजी जाएगी जांच के उपरांत टीबी निकलने पर घर से ही इलाज शुरू किया जाएगा।उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में जनपद टीबी नोटिफिकेशन के 15,000 के सापेक्ष 15,832 प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर है। वर्ष 2023 में टीबी मरीजों की एचआईवी टेस्टिंग में दूसरे एवं डाइबिटीज जांच में तृतीय स्थान पर है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 6,293 मरीज टीवी का इलाज प्राप्त कर रहे हैं। तीन सदस्यीय टीम द्वारा प्रतिदिन 50 घरों का चिन्हांकन किया जाएगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभियान के अन्तर्गत आने वाली स्वास्थ्य टीम के साथ पूर्ण सहयोग करते हुए अपना व अपने परिवार के सदस्यों चिकित्सकीय विवरण पूरी पारदर्शिता से उपलब्ध कराएं ताकि आपको शासकीय सहायता एवं समुचित इलाज प्राप्त हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *