नपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ के मोहल्ला अर्जुन नगर कॉलोनी में गैस सिलेंडर से आग लगने से होने बचा बड़ा हादसा
नपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ के मोहल्ला अर्जुन नगर कॉलोनी में गैस सिलेंडर से आग लगने से होने बचा बड़ा हादसा मौके पर पहुंची फायर विकेट की गाड़ी आपको बताते चलें गोला गोकर्ण नाथ मोहल्ला अर्जुन नगर कॉलोनी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के निकट बासिक खां पुत्र मशी उल्लाह खां के यहां खाना बनाते समय अचानक रेगुलेटर लिक होने के कारण रसोई में आग लग गई जिससे हजारों का नुकसान हो गया मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिये काफी प्रयास किया आनन-फानन में फायर विकेट गोला को फोन के माध्यम से सूचित करने के बाद तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे सुरेंद्र सिंह शिंदे की टीम सहित आग पर काबू पाकर लाखों का नुकसान बचाया और परिवार के सदस्यों को सुरक्षित किया साथ ही साथ फायर विकेट के गोला सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह शिंदे ने लोगों को जागरूक करते हुये घरेलू गैस के संबंधित बचाव के तरीके बताये जिससे किसी समय भी आग घर में प्रज्वलित होने के बाद उस पर कैसे काबू पाया जाए
