26 फरवरी 2023 पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहब के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महिला
लखीमपुर खीरी :26 फरवरी 2023 पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहब के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व काउंसलरों द्वारा गृह कलह के कारण विघटन के कगार पर पहुंचे 08 परिवारों में समझौता कराकर विदाई करायी गयी है। महिला थाना लखीमपुर में प्रत्येक रविवार को घरेलू हिंसा,दहेज उत्पीडन व गृह कलह के मामलो मे पति-पत्नी के मध्य सुलह का प्रयास प्रभारी निरीक्षक शकुंतला उपाध्याय व काउन्सलर श्रीमती नीति गुप्ता, सुश्री कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी,श्रीमती किरन अग्रवाल की उपस्थित मे महिला थाना परिसर मे कराया जाता है , थाने व उच्च अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त महिला उत्पीड़न के 15 प्रकरण / शिकायतों में सुलह का प्रयास दोनो पक्षों मे कराया गया है,जिसमे 08 मामलो मे पति पत्नी सुलह करके साथ रहने के लिए सहमति हुऐ और खुशी खुशी विदा होकर गये हैं , सुलह कराये गये पति पत्नी में सुलह की स्थित को जानने के लिये अगले रविवार को पुन: बुलाया गया है जिन मामलो मे सुलह नही हो पाया है उन्हे भी एक सप्ताह का समय सोचने समझने का दिया गया जिससे उनके परिवार मे विघटन न हो ! रविवार के दिन इस तरह से सुलह कराने का एक सराहनीय कार्य प्रभारी थानाध्यक्ष महिला व काउन्सलर द्वारा किया जा रहा है थाना महिला की महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षी सुमन लता, शाशी प्रभा , व रेनू सिंह का भी सहयोग रहा है।
