अलीगढ़ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में जिलाधिकारी ने प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन के अपर मुख्य सचिव को भेजी रिपोर्ट
अलीगढ़ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में जिलाधिकारी ने प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन के अपर मुख्य सचिव को भेजी रिपोर्ट
अलीगढ़ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में जिलाधिकारी ने प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन के अपर मुख्य सचिव को भेजी रिपोर्ट, एनजीटी के नियम अनुसार जिगजैग तकनीकी से बनी चिमनी वाले ईट भट्टो के संचालन के दिए गए थे निर्देश, प्रदूषण विभाग की मिलीभगत व क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा क्षेत्र में साधारण चिमनी वाले ईट भट्टों का कराया जा रहा है संचालन।जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एनजीटी के द्वारा आदेश किया गया था जनपद में ईट भट्टों का संचालन एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए जिगजैग पद्धति से चलाये जाएं। कुछ भट्टे वाले एनजीटी के आदेशों के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय मैं दावा किया था। जिसमें से चार भट्टे वालों को न्यायालय द्वारा राहत दी गई थी। अन्य शीर्ष भट्टे वालों को कोई राहत प्रदान नहीं की गई थी। उन भट्टों को पूर्व में एनजीटी के आदेशों के तहत बंद भी कराया गया था। लेकिन प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा उन भट्टों को चलाने की कोशिश की गई ।लेकिन उन भट्टों को पुनः बंद करा दिया गया है। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करना प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्र अधिकारी डॉ. जेपी सिंह की लापरवाही और शिथिलता है। क्षेत्रीय अधिकारी के विरुद्ध उनके द्वारा शासनात्मक कार्रवाई कराने के लिए संस्तुति शासन को भेजी गई है। और यह सुनिश्चित किया गया है कि एनजीटी के नियम के तहत ही जनपद में भट्टों का संचालन हो।
