परिवहन विभाग की लापरवाही से हो रहा करोड़ों रुपए के राजस्व का नुक़सान बिना परमिट के चल रहे हजारों ट्रैक्टर ट्रॉली
परिवहन विभाग की लापरवाही से हो रहा करोड़ों रुपए के राजस्व का नुक़सान बिना परमिट के चल रहे हजारों ट्रैक्टर ट्रॉली
अलीगढ़ में परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां बिना टैक्स दिए और बिना परमिट बनवाये हजारों ट्रैक्टर ट्रॉली चल रहे हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली को वैसे तो कृषि यंत्र माना गया है लेकिन इसका प्रयोग कामर्शियल वाहनों की तरह माल की लोडिंग, अनलोडिंग के साथ ओवरलोडिंग में भी किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग बड़े स्तर पर अवैध खनन पर भी देखा जा सकता है जो कि बे रोक टोक धड़ल्ले से चल रहा है जिसके चलते ट्रक मालिकों को तो नुक़सान झेलना पड़ ही रहा है साथ ही करोड़ों रुपए के राजस्व का नुक़सान विभाग भी झेलने को मजबूर है। इससे परेशान होकर एक ट्रक मालिक ने परिवहन विभाग और रेलवे विभाग में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग भी की थी। जिसके बाद परिवहन विभाग हरकत में आया और अब परिवहन विभाग मुख्यालय के आदेश के इंतजार में है जैसे ही मुख्यालय के आदेश होंगे उसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
