कांशीराम तेरी नेक कमाई तूने सोती कौम जगाई
कांशीराम तेरी नेक कमाई तूने सोती कौम जगाई
सामाजिक परिवर्तन के महानायक,
बामसेफ, डी.एस-4, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एवं शोषितों और दबे कुचले समाज की आवाज उठाने वाले, “बहुजन नायक” #मान्यवरसाहेकांशीरामजी के 88 वें जन्मदिवस (15 मार्च 2022) पर समस्त देशवासियों को #हार्दिकशुभकामनाएं एवं.उन्हें कोटि-कोटि नमन इस अवसर पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, मेवा लाल गौतम, सतीश मिश्रा, सदस्य विधान परिषद भीमराव अंबेडकर पूर्व राज्यसभा मुनकाद अली ,बसपा विधानमंडल नेता उमाशंकर सिंह ,मंडल कोऑर्डिनेटर उमाशंकर गौतम, विपिन गौतम ,रामकुमार चौधरी ,रमाकांत नीरज आदि
सुरेंद्र कुमार आजाद एडवोकेट सिविल कोर्ट लखीमपुर खीरी
