January 13, 2026

स्टंटबाजी पर होगी कार्रवाई, यूट्यूबर अगस्ते चौहान की मौत के बाद पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग


स्टंटबाजी पर होगी कार्रवाई, यूट्यूबर अगस्ते चौहान की मौत के बाद पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग
यूट्यूबर अगस्ते चौहान की मौत के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्टंट करने वाले बाइकर्स पर पुलिस की नजर है। तेज रफ्तार बाइक या स्टंटबाजी करते मिलने पर टोल प्लाजा पर ही कार्रवाई की जाएगी। यूट्यूबर अगस्ते चौहान की मृत्यु के बाद पेट्रोलिंग वाहन की गश्त बढ़ाई गई।देहरादून के यूट्यूबर अगस्ते चौहान की दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन वहां स्टंट करने वाले बाइकर्स पर नजर रखेंगे। अगर ऐसा कोई बाइकर्स मिलता है तो टोल प्लाजा पर रोककर उस पर कार्रवाई भी जाएगी। देहरादून के कनाट प्लेस निवासी अगस्ते रेसर बाइकों से तेज रफ्तार, स्टंट करते थे।बुधवार को अगस्ते अपनी कावासाकी जेडएक्स 10 आर बाइक से दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे आगरा की तरफ निकले थे। साथ में चार दोस्त थे। जेवर टोल से तीन दोस्त लौट गए। आमिर व अगस्ते जेवर से आगे बढ़े और करीब पांच किलोमीटर आगे जाकर यू-टर्न ले लिया। यहां से जेवर टोल के रास्ते में दुर्घटना हुई। शनिवार को पुलिस को अगस्ते का एक गो-प्रो कैमरा झाड़ियों में पड़ा मिला। इसमें अगस्ते 294 की स्पीड पर कह रहे हैं कि हेलमेट परेशान कर रहा है। कहीं उड़ न जाए।पुलिस का मानना है कि हेलमेट से हो रही परेशान के चलते ही तेज रफ्तार बाइक लड़खड़ाई, जिसके बाद घिसटते हुए उनका सिर डिवाइडर से टकराया और जान चली गई। इस घटना के बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से नियंत्रित गति में वाहन चलाने को कहा है। एक्सप्रेस-वे पर स्पीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहनों को सतर्क रहने के लिए कहा है। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर स्टंट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *