January 13, 2026

मायावती ने तय की भतीजे आकाश आनंद की शादी, डॉक्टर बहू बसपा के इस दिग्गज नेता की है बेटी


यूपी:मायावती ने तय की भतीजे आकाश आनंद की शादी, डॉक्टर बहू बसपा के इस दिग्गज नेता की है बेटी
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। उनके भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की 26 मार्च को शादी तय हुई है।जानकारी के मुताबिक आकाश आनंद की शादी प्रज्ञा सिद्धार्थ से हो रही है, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं। प्रज्ञा एक डॉक्टर हैं और उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है और इस समय एमडी कर रही हैं। वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनन्द ने लंदन से एमबीए किया है। प्रज्ञा के पिता अशोक सिद्धार्थ भी पेशे से डॉक्टर हैं।जानकारी के मुताबिक आकाश आनंद और प्रज्ञा सिद्धार्थ की शादी 26 मार्च को नोएडा में होने वाली है। इस शादी में बहुजन समाज पार्टी के तमाम खास नेताओं के साथ ही दूसरे दलों के चुनिंदा नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है।मायावती के भतीजे आकाश आनंद, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक यानी नेशनल कॉऑर्डिनेटर हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में मायावती ने उनको स्टार प्रचारक भी बनाया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *