January 13, 2026

अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में बिना बारूद के बनेंगे उत्पाद पास में है इंडियन ऑयल का गैस रिफलिंग प्लांट


अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में बिना बारूद के बनेंगे उत्पाद पास में है इंडियन ऑयल का गैस रिफलिंग प्लांट
डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में बिना बारूद के ही आयुध-रक्षा उत्पाद बन सकेंगे। अंडला में बनाए जा रहे डिफेंस कॉरिडोर के पास ही इंडियन ऑयल का गैस रिफलिंग प्लांट है। जिसमें घरेलू और व्यावसायिक दोनों सिंलिडर भरे जाते हैं। इसलिए यह पहले से तय था कि यहां सिर्फ छोटे हथियार और कलपुर्जे बनेंगे। अब आईओसीएल से पूरी आधिकारिक जानकारी लेने के बाद उद्योग विभाग ने तस्वीर साफ कर दी है। इस संबंध में आईओसीएल के पत्र का उल्लेख करते हुए उद्योग विभाग ने सभी निवेशकों को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वहां पर बिना बारूद के ही रक्षा उपकरण बना सकते हैं। ये स्पष्ट होने के बाद अब वहां पर इकाइयों की स्थापना में तेजी आ सकेगी। उद्योग विभाग ने निवेशकों से जल्द ही अपनी इकाइयों का निर्माण शुरू करने का अनुरोध किया है।डिफेंस कॉरिडोर की समीक्षा संबंधी जनवरी-फरवरी की उद्योग बंधु की बैठक में निवेशकों की ओर से यह मुद्दा जोर शोर से उठाया गया था। जिसमें कहा गया था कि डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की पूरी प्रक्रिया होने के बाद यूपीडा ने बताया है कि इसके सहारे आईओसीएल का बॉटलिंग प्लांट है। इसलिए ज्वलनशील गतिविधियों को लेकर बाटलिंग प्लांट के प्रतिबंधों का ध्यान रखें। उस समय डीएम व उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त की ओर से निवेशकों को संतुष्ट किया गया था कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *