January 14, 2026

अलीगढ़ पालीवाल इंटर कॉलेज की दुकान को सील करने पहुंची नगर निगम टीम हंगामा


अलीगढ़ पालीवाल इंटर कॉलेज की दुकान को सील करने पहुंची नगर निगम टीम हंगामा
दोपहर नगर निगम टीम पालीवाल इंटर कॉलेज के दुकानों को सील करने पहुंची। नगर निगम की टीम को देखकर दुकानदारों में बेचैनी मच गई। उन्होंने दुकानों को सील करने की वजह पूछी तो बताया गया कि उन पर 49 लाख रुपये का गृहकर बकाया है। यह सुनकर दुकानदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इतना बकाया कैसे हो गया, यह सोचकर परेशान हो गए। दुकानदारों ने टीम के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह सील न लगाएं।इसी दुकान से घर-परिवार चल रहा है। टीम ने प्रबंधक से बातचीत भी की। अधिकारियों के सील करने के फैसले के बाद से दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों ने बीच का रास्ता निकालने के लिए व्यापारी नेताओं से विचार-विमर्श भी किया। काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। इससे पालीवाल इंटर कॉलेज की गली में जाम लग गया। यह दुकानें कॉलेज के बाहरी हिस्से में बनी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *