अलीगढ़ दीवानी न्यायालय परिसर में दी अलीगढ़ बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष से अभद्रता करने वाली जज की फैमिली कोर्ट नंबर 2 का मंगलवार तक किया बहिष्कार
अलीगढ़ दीवानी न्यायालय परिसर में दी अलीगढ़ बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष से अभद्रता करने वाली जज की फैमिली कोर्ट नंबर 2 का मंगलवार तक किया बहिष्कार
गुरुवार को दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के बार अध्यक्ष संतोष वशिष्ठ से फैमिली कोर्ट संख्या दो की जज अनुराधा पुंडीर द्वारा अभद्रता करने की घटना को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने दीवानी परिसर में मार्च निकालकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर फैमिली कोर्ट के चेयरमैन से अभद्रता करने वाली जज की शिकायत दर्ज कराई थी। बार अध्यक्ष से अभद्रता के मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर शनिवार को भी दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। बार अध्यक्ष संतोष वशिष्ठ ने बताया कि बार के पदाधिकारियों और समस्त अधिवक्ताओं ने अभद्रता करने वाली जज अनुराधा पुंडीर की फैमिली कोर्ट संख्या दो का मंगलवार तक के लिए बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। मामले की जांच के लिए 7 सदस्य टीम गठित कर दी गई है। इस दौरान फैमिली कोर्ट की तरफ से समाधान के लिए कोई प्रस्ताव आया तो उस पर विचार किया जाएगा।
