दहेज में प्लाट न मिलने पर महिला को दिया तीन तलाक
दहेज में प्लाट न मिलने पर महिला को दिया तीन तलाक
अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला निशातबाग में दहेज में प्लाट न मिल जाने पर ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। शौहर ने मायके में आकर मारपीट कर दी। तीन तलाक बोलकर फरार हो गया। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है।मोहल्ला निशातबाग निवासी यासमीन का निकाह 30 अक्टूबर 2022 को मौलाना आजाद नगर निवासी एक युवक से हुआ था। आरोप है कि निकाह में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज में एक प्लाट व दो लाख रुपए की मांग करने लगे। विरोध करने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मारपीट कर यासमीन को घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में ही रह रही है। आरोप है कि तीन मार्च को आरोपी शौहर घर पर आ गया। शौहर ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तीन तलाक बोल कर फरार हो गया। पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने टरका दिया। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। I
