कुंभी ब्लाक में कमीशन खोरी के चलते एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी
लखीमपुर खीरी- कुंभी ब्लाक में कमीशन खोरी के चलते एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है जिसके चलते ब्लाक में ब्लाक परमुख विमल वर्मा पर ऑफिस में लगे देर रात कई कंप्यूटर तोड़ने और फाइलों को फाड़ने का आरोप लगा है अधिकारियों की माने तो 2 परसेंट कार्य योजनाओं में ब्लाक प्रमुख कमीशन का दबाव बना रहे थे कुछ दिन पहले ब्लाक प्रमुख ने ज्ञापन सौंपा था जिसमे वी.डि.ओ. और ए.पी.ओ. पर कमीशन का आरोप था सवाल ये उठता है की कमीशन आखिर किसको चाहिए आखिर क्यों देर रात ब्लाक में ब्लाक प्रमुख ने पहुंच कर की तोड़ फोड़ और फाइलें फाड़ी।
