शांति, सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के मद्देनजर गोला थाना द्वारा निकाला गया पैदल मार्च
गोला : शांति, सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के मद्देनजर गोला थाना द्वारा निकाला गया पैदल मार्च नवागत कोतवाल (गोला) सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में किया गया पैदल मार्च ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे और बनी रहे शांति अपराध व चोरी करने वालो में बना रहे खौफ जिसके चलते गोला के सभी प्रमुख मार्गों किया गया पर पैदल गस्त इस पैदल गस्त में अपराध निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, उप निरीक्षक अनेक पाल सिंह, व समस्त चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
