गोला :तहसील परिसर में निकाय चुनाव के नामांकन पत्र बिकना हुए शुरू। कई नामांकन पत्र बिके, परंतु आज नामांकन के दूसरे दिन भी एक भी नहीं हुआ नामांकन। मैलानी (खीरी) में वार्ड नंबर 11 से सभासद पद के लिए आज केवल एक नामांकन हुआ। 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन कराने की है तिथि।