दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब व शराब भट्ठीयों को किया नष्ट 8 को किया गिरफ्तार
दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब व शराब भट्ठीयों को किया नष्ट 8 को किया गिरफ्तार
नीमगांव खीरी :पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर थाना नीमगांव प्रभारी मय हमराह के द्वारा अभियान चलाकर अभियान के तहत प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अपने हमराहीयों के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिश दी दबिश के दौरान शराब माफियाओं के पास से अवैध कच्ची शराब लगभग 140 ली0 और शराब बनाने के उपकरणों को बरामद कर भट्ठीयों को तहस नहस कर तोड़वा दिया अवैध शराब माफिया झाड़ियों का फायदा उठा लेते हैं बहीं मौके पर मौजूद हजारों लीटर लहन को नष्ट कर दिया और अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों को जप्त कर लिया अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अभियान चला कर रखा है जिससे अवैध शराब माफियाओं के अंदर भय का माहौल बना हुआ है और थाना नीमगांव प्रभारी के द्वारा दिन हो या रात हो बराबर क्षेत्र में गस्त करते रहते हैं जिससे चोर उचक्कों में दहशत बनी रहती है।अवैध शराब बनाने वाले 8 व्यक्तियों को थाना नीमगांव प्रभारी द्वारा जेल भेजा गया है गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रिंकू पुत्र वीरपाल,कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम माझा नगर,सत्यपाल चौहान पुत्र दाताराम
