January 13, 2026

जिलाधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक कर दायित्व एवं जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाया


जिलाधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक कर दायित्व एवं जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाया
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 37 जोनल मजिस्ट्रेट, 95 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को कलक्ट्रेट में प्रशिक्षण दिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डी पी पाल ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की कार्यकुशलता, दक्षता और सजगता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में छोटी-छोटी कमियों को भी नजरअंदाज न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट्स अपने से संबंधित जोन, सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्र, मतदान स्थल के नाम व उनकी संख्या एवं उनकी स्थिति के बारे में अच्छे से जान लें। अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अपने जोन, सेक्टर से संबंधित सभी मतदान केन्द्रों, स्थलों का भ्रमण करके आधारभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, छाया, फर्नीचर, विद्युत एवं क्षेत्र की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।उन्होने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करायेंगे कि सभी मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण केन्द्र पर सामग्री प्राप्त करने के पश्चात् मतपत्र एवं वोटर लिस्ट, अमिट स्याही, आदि की जांच अवश्य कर लें, कि ये सामग्री उनके ही बूथ की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *