डीएम ने रिटर्निग व सहायक रिटर्निग अधिकारियों के संग की बैठक दिए निर्देश
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, निर्विघ्नं व शुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निग अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अरुण कुमार सिंह प्रथम मौजूद रहे।उन्होंने सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निग अधिकारियों को उनके कार्य दायित्वों की जानकारी देकर निर्वाचन को कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों के संबंध में जानकारी दी। निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों व निर्देशों व आरओ/एआरओ निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इस निर्वाचन में रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी की बड़ी भूमिका है।बैठक में उप जिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, डीपीआरओ सौम्य शील सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चंद्र, सहित सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी मौजूद रहे।
