January 13, 2026

अकीदत के साथ पढ़ी गई जुमा अलविदा की नमाज, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन दिखा मुस्तैद


गोला गोकरननाथ (खीरी)। गोला नगर में जामा मस्जिद से लेकर हर मस्जिद एवं पूरे क्षेत्र में अलविदा जुमा की नमाज़, मस्जिद नीची भूड़, नूरी मस्जिद ऊंची भूड़, गौसिया मस्जिद केडिया फार्म, गढ़ी मस्जिद, गौसिया मस्जिद अर्जुन नगर में मुस्लिमों ने बड़ी ही अकीदत से अदा की और खुदा का शुक्र अदा किया। आपको बताते चलें रमजान माह में पढ़ने वाले आखिरी जुमा शुक्रवार को अलविदा की नमाज होती है इसका बहुत ही महत्व होता है यह मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद अहम मानी जाती है जुमा अलविदा की नमाज में नमाजियों ने अपने वतन भारत में खुशहाली, तरक्की, अमन, शांति तथा अपने मुल्क भारत का दुनिया में सबसे आला मकाम हो इसके लिए खुदा से दुआएं मांगी।भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, यहां सभी धर्म और उसके पर्व-त्योहार को समभाव से देखा जाता है, आपको बताते चलें कि आजकल रमजान की रौनक बाजारों में देखने को खूब मिल रही है, इस पवित्र माह को मुसलमान अल्लाह के ईनाम के रुप में देखते है, जैसे सभी धर्म अपने नियमों को मानते हैं, वैसे ही इस्लाम में की भी अपनी विशेषता है, इस धर्म में रमजान में नमाज पढ़ना जरूरी माना जाता है और अलविदा जुमा की नमाज का अपना ही महत्व होता है, इस्लाम में माह-ए-रमजान में पड़ने वाले आखिरी जुमा को अलविदा जुमा कहते हैं।अलविदा का मतलब होता है किसी चीज के रुखसत होने का, यानी रमजान हमसे रुखसत हो रहा है। इसलिए इस मौके पर जुमे में अल्लाह से खास दुआ की जाती है कि आने वाला अगला रमजान हम सब को नसीब हो। रमजान के महीने में आखिरी जुमा (शुक्रवार) को ही अलविदा जुमा कहा जाता है। इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप की परवाह न करके अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर गोला पुलिस प्रशासन हर जगह पर अलर्ट रहा और बेहद मुस्तैदी के साथ हर मस्जिद के पास मौजूद रही और अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से अंजाम दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *